भोपाल के अस्पताल में भर्ती है संक्रमित

भोपाल के अस्पताल में भर्ती है संक्रमित
कोरोना संक्रमित नए मरीजों में 5 विदिशा शहर से, 4 व्यक्ति गंजबासौदा से, एक व्यक्ति लटेरी के वीरपुर गांव से एक और एक ग्यारसपुर के झिरनिया गांव से मरीज संक्रमित मिला। इनमें से 10 को भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि ग्यारसपुर के झिरनिया गांव की निवासी महिला पहले से हमीदिया अस्पताल में उपचाररत है।