सिरोंज से शुरू हुए कोरोना के संक्रमण ने जिले की पांच तहसीलों में अपनी मौजूदगी से दहशत फैला दी

 सिरोंज से शुरू हुए कोरोना के संक्रमण ने जिले की पांच तहसीलों में अपनी मौजूदगी से दहशत फैला दी है। एक दिन में जिले में कोरोना के 11 पॉजिटिव मामले सामने आने से कलेक्टर ने विदिशा शहर में भी कर्फ्यू लागू करने के आदेश जारी कर दिए। 



जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। जिले के  9  इलाकों को कंटेंनमेंट जोन बनाकर पूरी तरह सील कर दिया है। हैरत की बात यह है कि जिले में मिले इन 11 नए संक्रमित मरीजों में स ेदो मरीजों की हिस्ट्री पता नहीं चल पाई है। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री और कांटेक्ट की पड़ताल में प्रशासन जुटा हुआ है। ताकि उनके संपर्क में आए लोगों की जांच की जा सके। सीएमएचओ ने बताया कि जिले में कुल 13 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा 147 मरीजों की जांच रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हो पाई है। सिर्फ शुक्रवार को ही जिले भर में 31 के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।